
च चारों सीटों पर एनडीए की जीत के बाद गठबंधन में खुशी
भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने जीत के बाद पार्टी नेताओं को दी बधाई
नवादा
भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता ने उपचुनाव के नतीजों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक जेपी नड्डा को दी है। महाराष्ट्र और बिहार के उपचुनाव के नतीजों पर कहा कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था महाराष्ट्र में देखने को मिला है हमें लगता है, इस जीत का सीधा-सीधा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को जाता है।

रवि गुप्ता ने बताया कि बिहार के उपचुनावों पर पूरी देश और प्रदेश की नजर थी। उसका विराम आज बिहार की जनता ने एनडीए को अपना समर्थन देकर किया है। चारों सीट देकर पुनः बिहार को विकास की धारा में जोड़ने का काम किया है । इस उपचुनाव के रचनाकार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी , प्रदेश के नेतागण व कार्यकर्ता के द्वारा ही संभव हो पाया है।
जीत की खुशी मानने वाली में सुनील कुमार साहू, अभिनंदन कुशवाहा , सतीश कुमार , जितेंद्र पासवान , रौशन कुमार आदि मौजूद थे।