मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा उदय बिहार न्यूज़

पोर्टल न्यूज़ के रूप में हुई पहली शुरुआत, शीघ्र आएगा इंटरनेट और प्रिंट एडिशन
राष्ट्रीय प्रेस दिवस की नीतियों को अंगीकार कर निर्भीक व निष्पक्षपत्रकारिता को संकल्पित
नवादा।
आज 16 नवंबर है। आजाद भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिवस है। यह इसलिए भी है कि आज के बाद आजादी के सही मायने, लोकतंत्र की सफल बहाली के लिए एक संस्था और संगठन स्वतंत्र रूप से काम करना शुरू किया। जो जन चेतना, मानव अधिकार सहित आम नागरिक, अधिकारी और सरकारी संगठन के तमाम अंगों पर नजर रखने लगा।
उदय बिहार न्यूज ने आज के दिन को भारतीय पत्रकारिता के लिहाज से महत्वपूर्ण मानते हुए चयन किया है। हम ऐसा कहते अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं कि हम आपके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से जुड़े अलग-अलग प्लेटफार्म शुरू करने जा रहे हैं। पत्रकारिता को निरंतर विशुद्ध व निर्भीक तरीके से आगे बढ़ते रहने के लिए इन तमाम प्लेटफार्म की जरूरत महसूस की गई है। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि वर्ष 2010 में उदय बिहार नाम का एक टैबलायड के दो अंक प्रकाशित हुए थे। हालांकि यह प्रयोग था। परंतु, इसने हौसला बढ़ाया और इसे मूर्त रुप देने की परिकल्पना आगे बढ़ी। उन दिनों जिले के चर्चित व दिवंगत पत्रकार उदयभान सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिहाज से इसकी शुरुआत की गई थी। इसमें इनके भाई व पत्रकार दिवंगत विजयभान सिंह जी की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही। हम इनके बड़े आभारी और कृतज्ञ हैं।
एक बार फिर उदय बिहार नाम को संशोधित करते हुए इसमें न्यूज़ शब्द का समावेश कर इसके पहले न्यूज़ पोर्टल प्लेटफार्म के रूप में उदय बिहार न्यूज़ की शुरुआत की जा रही है। यह व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित तमाम सोशल साइटों पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा उदय बिहार न्यूज़ का इंटरनेट एडिशन, यूट्यूब चैनल भी होगा। इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि हम बहुत जल्द ही पत्रकारिता के परंपरागत स्वरूप प्रिंट के रूप में इसे आपके हाथों में सौंपने वाले हैं। पत्रकारिता के सारे स्वरूप जब सोशल मीडिया में आकर सिमटते चले जा रहे हैं, ऐसे में उदय बिहार न्यूज़ के टैबलायड संस्करण का प्रकाशन अपने आप में एक जोखिम भरा कार्य होगा। बावजूद हमने यह ठाना है कि आपका सहयोग और आशीर्वचनों के सहारे हम मासिक रूप में इसके संस्करण आपको उपलब्ध कराते रहें।
आपको ज्ञात होगा कि आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में 16 नवंबर 1956 को एक आयोग का गठन कर मीडिया की स्वतंत्रता बहाल रखने को लेकर एक कमेटी बनाई गई। 10 सालों के बाद 16 नवंबर 1966 को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया का गठन कर भारतीय प्रेस से जुड़े लोगों के लिए आचार संहिता बनी और इन पर नजर रखने का कामकाज शुरू हुआ। इसके बाद हर साल 16 नवंबर को भारतीय प्रेस दिवस अथवा राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाए जाने का चलन शुरू हुआ। इन 60 सालों में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने कई उतार चढ़ाव देखे और मीडिया के कई बदलते रंग को स्वीकारा। पत्रकारिता के परंपरागत तरीके आज लगभग बदल से गए हैं। सब कुछ सोशल मीडिया पर सिमटता जा रहा है । बावजूद पत्रकारिता अपने मूल रूप में आज भी स्वतंत्र इकाई के रूप में काम कर रहा है और यही स्वतंत्र भारत की आत्मा है।

प्रेस दिवस पर उदय बिहार न्यूज़ की लॉन्चिंग

उदय बिहार न्यूज़ इस दिवस को अपने कृतसंकल्पों की शुरुआत के रूप में अपनाता है और पत्रकारिता के नए मानदंड स्थापित करने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ता है। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि एक बेहतर , पठनीय,सुग्राह्य, श्रवणीय, अत्यंत ही रोचक, जानकारीप्रद, निष्पक्ष व निर्भीक समाचार मंच के रूप में उदय बिहार न्यूज़ प्रस्तुत होता रहेगा।
खबरों के सभी प्लेटफार्म पर हम आपसे बेहतर सहयोग की अपेक्षा करते हैं। ताकि बेहतर भविष्य के निर्माण में हम अपना शत प्रतिशत आपको समर्पित कर सकें।
सादर आभार के साथ।
आपका शुभेच्छु
अजय कुमार
संपादक, उदय बिहार न्यूज़


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles