
गांव के सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिले के कोशीरूखी गांव के सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नवादा
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा द्वारा रोह प्रखंड के कोशीरूखी ग्राम पंचायत के कोशीरूखी सामुदायिक भवन परिसर में गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन योजना 2015 के तहत कानूनी जानकारी प्रदान करने के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल अमन जैन, पीएलवी मनीलाल कुमार रोह प्रखंड के कोशीरूखी ग्राम पंचायत के मुखिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में डिफेंस कॉउन्सिल के सदस्य अमन जैन ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए बनाये गये कानून की जानकारी उपलब्ध कराये जाने को लेकर शिविर का लगातार आयोजन किया जाता है। कानून की जानकारी नहीं होने पर लोग परेशान होते हैं तथा वे उन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल अमन जैन ने उपस्थित तमाम जनप्रतिनिधयों से आग्रह किये कि आपलोग अपने अपने क्षेत्र के गरीब और जरूरतमद लोगों को इसमें मदद कर उनके शोषण होने से बचाएं तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के बारे में लोगों को बतायें।
इस अवसर पर प्रखंड के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत कोशीरूखी के मुखिया, लीगल एड अमन जैन एवं पीएलवी मनीलाल कुमार ने वर्तमान समय में लोगों को कानून की जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर बल दिया। डिफेंस लॉयर एवं पीएलवी ने ग्राम पंचायत कोशिरूखी के सभी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के गरीबों और मजलूमों को कानूनी सहयता उपलब्ध कराने में मदद का आग्रह किया।