सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न

सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न
डीएम ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
नवादा
 रविवार को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का सफल आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। यह परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित की गई।
    परीक्षा के अवसर पर जिलाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में इराकी उर्दू गर्ल्स इंटर स्कूल, सत्येंद्र नारायण सिंह इंटर स्कूल, एसकेएम कॉलेज, दीक्षा स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
परीक्षा केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डीएम
   निरीक्षण के दौरान सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरे, जैमर, वीडियोग्राफी, तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस बल आदि को केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
 जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7407 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था. जिनमें से 6282 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.  1125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई।
  इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles