नायाब पहल : सोमवारी व्रत करने वालों को मंदिर प्रबंधन ने फल उपलब्ध कराया

नायाब पहल : अंतिम सोमवारी व्रत करने वालों को मंदिर प्रबंधन ने फल उपलब्ध कराया
सावन की अंतिम सोमवारी पर जिलेभर के शिवालयों में दिखी रौनक,दिनभर लगते रहे हर हर महादेव के जयकारे
नवादा
जिलेभर के शिवमंदिरों में सावन की अंतिम सोमवारी को भारी भीड़ दिखी। श्रद्धा के साथ शिव भक्तों ने अंतिम सोमवारी को सुबह से ही बाबा भोलेनाथ को जलार्पण कर रहे थे. शहर के सभी मंदिरों में पौ फटते ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी.हर कोई पहले जलार्पण करने को आतुर दिख रहे थे. इस बीच मंदिर प्रांगण बोल बम के नारों से गुंजायमान हो रहा था. हर हर महादेव के जयघोष के साथ ही सोमवारी व्रत करने वाले श्रद्धालु भी बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक औऱ दुगधाभिषेक कर रहे थे.

श्रीमकेश्वरनाथ महादेव

शहर के पार नवादा स्थित शोभिया मंदिर प्रांगण में पंचमुखी महादेव पर जला चढ़ाने को लेकर भी जबरदस्त भीड़ दिखी। गोवर्धन मंगिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शहर के दुसरे शिव मंदिरों में भी खूब भीड़ दिखी। पातालपुरी स्थित शिव मंदिर,साहेब कोठी शिव मंदिर सहित सभी स्थानीय मंदिर में श्रद्धालु सावन की अंतिम सोमवारी को पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे।
जिले के नारदीगंज में धनियावां पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर,वारिसलीगंज के ठेरा स्थित शिव मंदिर के अलावा दूसरे शिव मंदिरों में भी लोगों की भीड़ जुटी रही.गांवों के शिवालयों में सुबह से देर शाम तक लोगों का तांता लगा रहा. बच्चे, बुढ़े,जवान,महिला, पुरुष हर कोई अपनी मनवांछित कामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा भोलेनाथ को जलार्पण करने शिव मंदिर पहुंचे।

बाबा मकेश्वरनाथ मंदिर में भक्त

इधर, नवादा शहर के मेन रोड में लाल चौक के आगे खूरी नदी पूल के पहले स्थित श्री मकेश्वरनाथ शिव मंदिर में स्थानीय प्रबंधकों ने इस बार विशेष इंतजाम कर रखा था. बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने आ रहे लोगों को पूछ कर उनके व्रती होने पर इन्हें आहार के लिए फल उपलब्ध कराया गया. इस तरह लगभग एक सौ से अधिक व्रतियों को फल उपलब्ध कराया गया. मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि समिति के होने वाली साप्ताहिक बैठक में यह निर्णय लिया गया था. इसके बाद सोमवार को फल का वितरण किया गया. इस दौरान समाजसेवी कौशलेंद्र नारायण सिंह,रिटायर्ड जज कैलाश प्रसाद मेहता,व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद,राहुल कुमार मेहता,प्रशांत कुमार वर्मा,शिक्षक संतोष कुमार चौधरी,मनोज चौधरी सहित अन्य मौजूद थे. लोगों ने मंदिर के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई औऱ कहा कि इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles