
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर रवाना हुईं श्रद्धालु
नवादा रेलवे प्लेटफॉर्म और बस स्टॉप पर दिखी भीड़
नवादा ,उबिएन डेस्क
शुक्रवार को पवित्र कार्तिक मास की पूर्णिमा है। इसे लेकर सनातन प्रेमियों में गजब का उत्साह है। विशेष रूप से महिलाएं पूरे कार्तिक मास में हर सुबह सूर्य उगने से पहले पवित्र स्नान कर सूर्य को जल अर्पित करती हैं। शाम को माता तुलसी को दीपदान करने का चलन है। पूर्णिमा से पहले देवोत्थान एकादशी के अवसर पर महिलाएं तुलसी विवाह का आयोजन करती हैं।

कार्तिक का पूरा महीना धार्मिक आयोजनों का अवसर होता है। इस महीने के हर दिन, हर पल को लोग भगवान नारायण के चरणों में समर्पित करते हैं। जैसे-जैसे कार्तिक का महीना अपने अंजाम तक पहुंचता है, धार्मिक अनुष्ठान के अवसर बढ़ते जाते हैं। व्रती महिलाएं पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ कार्तिक पूर्णिमा को दीपदान का आयोजन करती है। नदी अथवा तालाबों के किनारे सुबह से महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। पवित्र स्नान के बाद दीपदान का अनुष्ठान किया जाता है और महिलाएं व अन्य सनातन प्रेमी श्री सूर्य नारायण, तुलसी माता और श्रीहरि को याद कर दीप जलाते हैं।

इसी कार्तिक स्नान को लेकर आज गुरुवार को हज़ारों महिलाएं गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज, सिमरिया घट, बख्तियारपुर, पटना, बाढ़ बढ़ और बनारस के लिए रवाना हुई। ग्रामीण क्षेत्र से महिलाओं ने सुरक्षित वहां के जरिए गंगा स्नान के लिए रवाना हुई। इधर कार्तिक स्नान को लेकर शहर के नदी घाट और स्थानीय सरोवरों के निकट साफ सफाई कर इसे स्नान योग्य स्थल बनाया गया। जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेंद्र झा और विद्याधर पांडे ने कार्तिक की महिमा का गुणगान करते हुए इसे समस्त पापों को काटने वाला व मोक्ष दिलाने वाला महीना बताया है। इन्होंने इस दिन दीपदान के अलावा अन्य प्रकार के दान की बात भी कही है।