सहकार से समृद्धि कार्यशाला का हुआ आयोजन

नवादा
      विभागीय निर्देशानुसार एवं जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशन में सुशासन दिवस के अवसर पर “सहकार से समृद्धि” थीम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार एवं सहायक निबंधक दीपक कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
     कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों से पैक्स अध्यक्ष और सब्जी समिति के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पैक्सों के उन्मुखीकरण और उनके सतत विकास के लिए रणनीति पर चर्चा करना था। सहकारिता से जुड़े सभी सदस्यों ने अपने अनुभव और विचार साझा किए।
    इस अवसर पर सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिनमें पैक्स कंप्यूटरीकरण, सीएससी सेंटर, प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्र, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, और गोदाम निर्माण योजना प्रमुख थीं। वक्ताओं ने इन योजनाओं से पैक्स और पंचायत स्तर पर होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles