न्याय की तलाश में सूख रहे गले को तर कर रहा फुच्चू बाबू की याद में खूला प्याउ

न्याय की तलाश में सूख रहे गले को तर कर रहा फुच्चू बाबू की याद में खूला प्याउ

हजारों प्यासों को पहुंचा रहा राहत ,कोर्ट परिसर पहुंच रहे लोगों को मिल रहा शीतल पेयजल

नवादा

बीते माह की 25 जून को नवादा के व्यवहार न्यायालय परिसर में शहर के जानेमाने अधिवक्ता और मशहुर कानूनविद अलौकिक पुरूष दिवंगत राघवेंद्र नारायण सिंह की याद में फुच्चू बाबू प्याउ खूला है। सेवाभाव की महत्ती परिकल्पना को मूर्त रुप देने को लेकर इसे उस स्थान पर खोला गया जो अधिवक्ता राघवेंद्र नारायण सिंह की कर्मभूमि रही। आमलोगों के बीच यह लौकिक रुप से जीवंत रहें लिहाजा इनके परिजनों ने प्याउ के माध्यम से अपनी सेवाभाव को मूर्तरुप दिया।

नवादा कोर्ट परिसर में लगा प्याउ

सामान्य रुप से कोर्ट कचहरी की भागदौड़ हर किसी के लिए थकानेवाला होता है. आमजन हर परिस्थिति में इसके चक्कर से बचना चाहते हैं। ऐसे में अगर पाला पड़ जाए तो लोगों के गले सूखने लग जाते हैं. सामाजिक सरोकार से जुड़े अपनी व्यवहार कुशलता के लिए जाने जानेवाले फुच्चू बाबू के परिजनों ने ऐसे ही लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कोर्ट परिसर में प्याउ का शुभारंभ किया है.

प्याउ का शुभारंभ करते जिला जज , अधिवक्ता व अन्य

दिवंगत राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ फुच्चू बाबू  के छोटे बेटे वैदेही भूषण उर्फ सोना के प्रयासों ने 25 जून को मूर्तरुप लिया और कोर्ट परिसर में एक सर्वसुलभ स्थान पर प्याउ का निर्माण कराया। व्यवहार न्यायालय के प्रधान व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आशुतोष कुमार झा ने अपने हाथों से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इन्होंने कहा कि जनसेवा की यह भावना निहायत ही सराहनीय है.  प्याउ को शुद्ध, स्वच्छ औऱ शीतल बनाए रखने को लेकर सभी उपाय़ किए गए हैं. बेहतर रखरखाव के साथ इसकी शुरुआत हुई है. इसके अलावा भी कई अन्य सुविधाओं को बेहतर करने पर विचार किया जा रहा है.

इस अवसर पर मौजूद बार एसोसिएशन के विद्वान अधिवक्ताओं ने कार्य की जमकर प्रशंसा की है.  लोगों ने कहा कि इस प्याउ के खुल जाने से वकीलों के अलावा न्यायिक कर्मियों व आमजनों को बड़ी राहत मिली है. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता रोहित सिंहा ने की.  मौके पर नवादा के पूर्व सिविल सर्जन व क्रिकेट स्टार ईशान किशन की दादी डा सावित्री शर्मा, डा साधुशरण सिंह,कारोबारी कौशलेंग्र नारायण सिंह उर्फ नमूना जी आदि मौजूद रहे.

 


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles