
जलजमाव की समस्या से मिलेगी राहत, डाइट परिसर के समीप नाले के निर्माण कार्य की हुई शुरूआत
जलजमाव की समस्या से मिलेगी राहत, डाइट परिसर के समीप नाले के निर्माण कार्य की हुई शुरूआत
केसरी मोहल्ला सहित शहर के दैनिक अपशिष्ट जल एवं वर्षा जल की निकासी को दीर्घकालिक समाधान की दिशा में प्रशासन का कदम
नवादा
जिला पदाधिकारी के निर्देश नगर परिषद, नवादा द्वारा डाइट, नवादा परिसर के समीप एक नए नाले के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है। यह नाला केसरी मोहल्ला एवं आसपास के क्षेत्रों से निकलने वाले दैनिक अपशिष्ट जल (वेस्ट वॉटर) और वर्षा जल, दोनों का संवहन एवं सुरक्षित निकास सुनिश्चित करेगा। इससे वर्षों पुरानी जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा ने बताया कि पूर्व में केसरी मोहल्ला एवं आस-पास के इलाकों से निकलने वाला जल, चाहे वह वर्षा जनित हो या दैनिक उपयोग का अपशिष्ट जल-डाइट परिसर स्थित पुराने नाले के माध्यम से आरसीडी द्वारा सड़क किनारे निर्मित मुख्य नाले में प्रवाहित होना था। परंतु तकनीकी अक्षमताओं एवं निकास अवरोधों के कारण यह व्यवस्था प्रभावी रूप से कार्य नहीं कर पा रही थी, जिससे क्षेत्र में बार-बार जलजमाव और गंदगी की समस्या उत्पन्न हो रही थी।

नये नाले का यह निर्माण कार्य, केवल वर्षा जल ही नहीं, बल्कि घरों एवं दुकानों से निकलने वाले दैनिक अपशिष्ट जल के निरंतर प्रवाह को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह नाला अब जल को प्रत्यक्ष रूप से बरगैनिया पैन तक पहुंचाएगा, जिससे जलजमाव की स्थिति समाप्त होगी। स्थानीय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परिस्थितियों में सुधार होगा एवं स्थायी शहरी बुनियादी ढाँचे को मजबूती मिलेगी।
नगर परिषद, नवादा द्वारा शुरू किया गया यह नया निर्माण कार्य न सिर्फ जल निकासी को नया मार्ग प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्रवासियों को साफ-सुथरा, स्वस्थ एवं सुरक्षित आवासीय माहौल भी उपलब्ध कराएगा। इस कार्य को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं पूर्व निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।