मतदान केंद्रों और मतदाता सूचियों की जानकारी को लेकर राजनीतिक दल के लोगों के साथ हुई बैठक

मतदान केंद्रों और मतदाता सूचियों की जानकारी को लेकर राजनीतिक दल के लोगों के साथ हुई बैठक
विधानसभावार उपलब्ध कराई गई जानकारी
नवादा
    मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों की जानकारी दी.
बैठक में शामिल राजनैतिक दल के लोग
रजौली विधानसभा
235-रजौली विधानसभा क्षेत्र में पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 338, युक्तिकरण के दौरान नए मतदान केंद्रों की संख्या 61, युक्तिकरण के पश्चात मतदान केंद्रों की कुल संख्या 399, 1200 के मानक से अधिक निर्वाचकों वाले कुल मतदान केंद्रों की संख्या 95 एवं 1200 के मानक से अधिक निर्वाचकों के आधार पर नव निर्मित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 61 है।
हिसुआ विधानसभा
    236-हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 397, युक्तिकरण के दौरान नए मतदान केंद्रों की संख्या 88, युक्तिकरण के पश्चात मतदान केंद्रों की कुल संख्या 485, 1200 के मानक से अधिक निर्वाचकों वाले कुल मतदान केंद्रों की संख्या 94 एवं 1200 के मानक से अधिक निर्वाचकों के आधार पर नव निर्मित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 88 है।
  नवादा विधानसभा
   237-नवादा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 373, युक्तिकरण के दौरान नए मतदान केंद्रों की संख्या 85, युक्तिकरण के पश्चात मतदान केंद्रों की कुल संख्या 458, 1200 के मानक से अधिक निर्वाचकों वाले कुल मतदान केंद्रों की संख्या 90 एवं 1200 के मानक से अधिक निर्वाचकों के आधार पर नव निर्मित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 85 है।
  गोविंदपुर विधानसभा
238-गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 328, युक्तिकरण के दौरान नए मतदान केंद्रों की संख्या 76, युक्तिकरण के पश्चात मतदान केंद्रों की कुल संख्या 404, 1200 के मानक से अधिक निर्वाचकों वाले कुल मतदान केंद्रों की संख्या 96 एवं 1200 के मानक से अधिक निर्वाचकों के आधार पर नव निर्मित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 76 है।
  वारिसलीगंज विधानसभा
  239-वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 362, युक्तिकरण के दौरान नए मतदान केंद्रों की संख्या 61, युक्तिकरण के पश्चात मतदान केंद्रों की कुल संख्या 423, 1200 के मानक से अधिक निर्वाचकों वाले कुल मतदान केंद्रों की संख्या 80 एवं 1200 के मानक से अधिक निर्वाचकों के आधार पर नव निर्मित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 61 है।
विधानसभावार शिकायतों को भी सुना
    बैठक के दौरान दावा/आपत्ति (शिकायत/सुझाव) की विवरणी भी प्रस्तुत की गई। सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों का मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित फीडबैक लिया गया। 239-गोविंदपुर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि मतदान केंद्र 318 पर कुल 1072 मतदाता हैं, दुमुहान से गुआघोघरा की दूरी लगभग 1.75 किलोमीटर है तथा पूर्व से मतदान के लिए मतदान केंद्र संख्या-317 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुआघोघरा पूर्वी भाग एवं 318 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुआघोघरा पश्चिमी भाग स्वीकृत है।
    जिला पदाधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि अपने-अपने बीएलए को सक्रिय करें ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए।
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं :
* हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण का कार्य 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है।
* मतदाता सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) का प्रकाशन 01 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
* दावे और आपत्तियों की अवधि 01 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक निर्धारित है।
* अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर 1950 की मदद लें
    जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अनुरोध किया है कि हर योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए कृत संकल्पित है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल किया जा सकता है।
राजनीतिक दल के लोगों ने लिया हिस्सा
    बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिवारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली,निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,वारिसलीगंज के साथ-साथ विधायिका के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा नवादा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस नवादा, नेशनल पीपुल्स पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) नवादा आदि उपस्थित थे।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles